Taapsee Pannu की Acting से इम्प्रेस हुए पूर्व Justice Markandey Katju, देखी ये Film | वनइंडिया हिंदी

2020-07-25 2

Justice (Retd.) Markandey Katju Appreciates Taapsee Pannu For Her Performance in Mulk. Former Supreme Court judge Markandey Katju has always taken a no-holds barred approach while voicing opinions. he has heaped praise on Taapsee Pannu for her acting. Justice (retd.) Katju took to Twitter to say to Taapsee that he has not watched a Bollywood movie in 40 years except Mulk.

तापसी पन्नू इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. जब से कंगना रनौत ने उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया है और नेपोटिज्म की डिबेट में उन्हें भी घसीटने की कोशिश की है तबसे तापसी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. लेकिन इस बीच तापसी को खुश करने वाली खबर भी सामने आई है. उनकी एक फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क की जमकर तारीफ की है.

#MarkandeyKatju #TaapseePannu #Mulk